नही होती अलीराजपुर जिले में झोलाछाप और फर्जी डॉक्टरों पर कोई कार्यवाही

Jansampark Khabar
0


 


स्वास्थ्य विभाग और कई जनप्रतिनिधि इनकी लक्ष्मी से करते आए है मौज, इनकी लक्ष्मी के आगे हर कोई नतमस्तक



बिलाल खत्री

अलीराजपुर जिले के भाबरा, सेजावाड़ा आंबुआ, जोबट, खट्टाली, एवं अन्य गांवो में जिस तरीके से फर्जी डॉक्टर और फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों के हॉस्पिटल और क्लिनिक संचालित हो रहे है, जिन पर कार्यवाही करने वाला कोई नहीं। जिलेभर में फर्जी हॉस्पिटल और क्लिनिक संचालित कर लोग गली-गली मोहल्ला- मोहल्ला में चल रहे है। लेकिन अलीराजपुर जिला प्रशासन माननीय मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव के आदेश को ताक में रखकर काम करता है। और किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही इन फर्जी डॉक्टरों पर नहीं करता। और ना ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से करवाने देता क्योंकि कई सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा नेताओ की पार्टियों इन्ही की लक्ष्मी से पूरी होती है। जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर भी खूब कमीशन का खेल चल रहा है।सोचो जिले में एक बोतल अवेध शराब नही बिकने देती पुलिस वहा इतने बड़े बड़े हॉस्पिटल दिन दहाड़े जिला मुख्यालय पर संचालित हो रहे है और प्रशासन इनकी और देखने को भी तैयार नहीं। और तो और कार्यवाही के लिए भी तैयार नहीं क्यों कुछ तो बड़े कारण होंगे इन फर्जी डॉक्टरों पर कार्यवाही ना करने की। क्या खुद शासन एक और कार्यवाही के लिए आदेश निकलता है और दूसरी ओर इनको नेताओ के जरिए संरक्षण भी प्रदान करवाता है। हो ना हो कोई तो कारण होगा इनपर कार्यवाही नही करवाने का।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)