शहीद आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा पौधारोपण

Jansampark Khabar
0


बिलाल खत्री

अलीराजपुर  गत दिवस  शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा  चंद्रशेखर आजाद नगर के तहसील कार्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया गया । इस दौरान आम और अशोक 50 के लगभग पौधों को रोपा गये । इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास  , अनुविभागीय अधिकारी  एस आर यादव , तहसीलदार  जितेन्द्र सिंह तोमर , समेत तहसील कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।

अशासकीय विद्यालयों के शाला प्रमुखों का उन्मुखीकरण कार्यशाला  का आयोजन



अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में डाइट में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत जिले की समस्त अशासकीय विद्यालयों के शाला प्रमुखों का उन्मुखीकरण कार्यशाला  का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में  शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए भिन्न तरीके से किए जा सकने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी गई ।  कार्यक्रम में शाला प्रमुखों को ट्रेनिंग APC- अकादमिक जितेंद्र चौहान, APC- मोबिलाइजेशन मदन मोहन जाटव व डाइट व्याख्याता के. सी. सिसोदिया आदि ने दी इस कार्यक्रम में  जिला शिक्षा अधिकारी  अर्जुन सिंह सोलंकी  समेत 95 अलग अलग विद्यालयों के प्राचार्य एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा डाइट परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया ।



मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद  संभाग समन्वयक  द्वारा  किया पौधारोपण

  

अलीराजपुर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद संभाग समन्वयक

अमित शाह  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद इंदौर द्वारा दो दिवसीय प्रवास के दौरान ‘’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान अंतर्गत किया पोधारोपण

 जिले के विकासखंड उदयगढ़ में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद इंदौर संभाग समन्वयक  अमित शाह  द्वारा दो दिवसीय प्रवास के दौरान ‘’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान अंतर्गत पंचवटी पहाड़ी उदयगढ़ में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। इसके बाद विकासखंड उदयगढ़ के परामर्शदाता एवं सेक्टर प्रभारी नवांकुर संस्थाओं की बैठक की गई तथा बैठक में बीएसडब्ल्यू एमएसडब्लयू एडमिशन के विषय पर प्रत्येक सेक्टर प्रभारी एवं प्रत्येक मैटर्स द्वारा प्रगति पर समीक्षा की गई। इस संदर्भ में विकासखंड उदयगढ़ बीएसडब्ल्यू का लक्ष्य 40 पूर्ण करने पर उदयगढ़ टीम को बधाई देते हुए एमएसडब्ल्यू के लक्ष्य को भी तीन दिवस में पूर्ण करने हेतु मार्गदर्शन एवं निर्देश दिए गए।

अगले दिन विकासखंड अलीराजपुर में  शाह संभाग समन्वयक द्वारा विकासखंड अलीराजपुर के परामर्शदाताओं एवं सेक्टर प्रभारी नवांकुर संस्थाओं के बैठक की गई। संभाग समन्वयक महोदय द्वारा एमएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू  की प्रगति पर समीक्षा करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं तीन दिवस में लक्ष्य पूर्ण करने हुए निर्देश दिये गये। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक  रामसिंह निगवाल,  नगरिया सस्तिया और जिला समन्वयक  दीपक जगताप उपस्थित रहे। तत्पश्चात ग्राम भंवरी विकासखंड अलीराजपुर में ‘’एक पेड़ मां के नाम अभियान’’ अंतर्गत पौधारोपण भी किया गया।


वेक्टर जनित रोग (मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया) की रोकथाम हेतु आवश्यक उपाय


अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि ंवर्षाकाल के दौरान मच्छरों की संख्या में वृध्दि होने से मलेरिया, डेंगू , चिकनगुनिया इत्यादि फैलने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी माह जुलाई 2024 को डेंगू निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा हैं। डेंगू निरोधक माह का प्रमुख उद्देश्य जनसमुदाय में मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया की रोकथाम के प्रति जनजागरूकता लाना एवं उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना हैं। मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया के प्रति जन जागरूकता के साथ विभिन्न विभागों का सहयोग अति आवश्यक है अतः समस्त विभाग प्रमुख अपने एवं अपने अधीनस्थ कार्यालयों एवं घरों में मच्छरों की उत्पत्ति को रोकने हेतु यथा भवन की छत पर जमा पानी, कूलर, गमले फूलदान, फव्वारें, पक्षियों हेतु पानी के सकोरे इत्यादि की प्रति सप्ताह सफाई करावे साथ ही नालियों, गढ्‌ढों में जमा पानी में मिट्टी का तेल/जला हुआ इंजन ऑयल डाले। मच्छरों से बचाव हेतु भवन के दरवाजे- खिड़कियों में मच्छर रोधी जालियां लगाने ।मच्छरजनित बीमारियों से बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु  जिला पंचायत , स्वास्थ्य विभाग , महिला एवं बाल विकास विभाग , नगर पालिका , पीएचई , लोक निर्माण विभाग एवं शिक्षा विभाग आदि विभागों को उक्त मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम करने के पृथक पृथक निर्देश जारी किए गए है ।


जिला स्तरीय समिति के साथ बैठक दिनांक 26 जुलाई  को 


अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि जिले में स्थित समस्त शासकीय देवस्थानों , धार्मिक संस्थाओं  पर नियंत्रण एवं देव स्थान प्रबंध के संबंध में जिला स्तरीय समिति के साथ बैठक दिनांक 26 जुलाई 2024 प्रातः 11 बजे कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी । उन्होने सभी समिति सदस्य को एजेण्डा वार जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)