बिलाल खत्री
अलीराजपुर जिले के प्रमुख भीड़-भाड़ वाले स्थानो जैसे बाजार, स्कूल/कॉलेज, धार्मिक स्थल, व्यवसायिक संस्थानों आदि क्षैत्र मे असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा "ऑपरेशन थर्डआई" प्रारंभ किया जा रहा है। इस ऑपरेशन मे पुलिस अधिकारीयों द्वारा अपने थाना क्षैत्र के प्रमुख भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर पहुच कर संचालको एंव व्यापारिक संगठनों को उनके क्षैत्र में CCTV लगाने हेतु सुझाव दिये जायेंगे ।
इसी तारतम्य में जिले मे स्थित स्कूलो/कॉलेज एवं हॉस्टल मे सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास द्वारा सभी स्कूल एंव कॉलेज प्रबंधको को पत्र लेख कर सुझाव दिये हैं । पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो चुका हैं । जिले के स्कूल-कॉलेज मे अध्ययनरत छात्र-छात्रायें सुरक्षित माहौल मे अध्ययन करे इसके लिये आवश्यक है कि शिक्षण संस्थाओ के आसपास क्षैंत्र मे आसामाजिक गतिविधिया न हो। इसी दृष्टि से सभी स्कूलो/कॉलेजो को संबंधित थाना प्रभारियो के माध्यम से पत्र लेख कर सुझाव भेजे जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समाज के प्रत्येक वर्ग की सुरक्षा का दायित्व पुलिस का है एवं इसके लिये अलीराजपुर पुलिस सदैव तत्पर हैं ।अलीराजपुर पुलिस लगातार स्कूलो मे पहुचकर महिला अपराधो के सम्बंध मे स्कूली छात्र छात्राओ को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा हैं ।
सुझाव
• स्कूल एवं हॉस्टल परिसर में 24×7 निगरानी हेतु उचित स्थलों पर उच्च गुणवत्ता वाले CCTV कैमरे लगवाएं
• पर्याप्त संख्या में सुरक्षा गार्ड रखे एवं प्रत्येक सुरक्षा गार्ड का पुलिस वेरिफिंकेशन अवश्य करवाएं।
• सभी अध्यापकों एवं स्टाफ को बच्चों की सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण अवश्य देवें ।
• बच्चों को ‘’ स्वयं को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है‘’ के संबंध में प्रशिक्षण देवें । इस संबंध मे स्थानीय महिला पुलिस अधिकारी को भी आंमत्रित करे।
• स्कूल एवं हॉस्टल में आपातकालीन संपर्क नंबर को प्रदर्शित करें एवं इसकी जानकारी बच्चों को देवें ।
• छोटी-छोटी फिल्म के माध्यम से बच्चों को होने वाले “आकास्मिक खतरे एवं उनसे बचाव कैसे करें’’ के संबंध में जानकारी देवें ।
• बच्चों की आवाजाही के लिए के जिन - जिन वाहनों का उपयोग किया जा रहा है, उनके ड्राइवरों एवं स्टाफ का प्रशिक्षण हो तथा उनका पुलिस वेरिफिकेशन करवाऐं ।
• नियमित तौर से बच्चों के अभिभावक से संवाद रखे उनकी शिकायत और सुझाव को गंभीरता से लेवें ।
• बच्चों को यदि इंटरनेट उपलब्ध कराया जा रहा है उन्हें सायबर सुरक्षा के बारे में अवगत करावाऐं ।
• आसामाजिक तत्वों की जानकारी मिलने पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि शीघ्र ही अलीराजपुर शहर में अत्याधुनिक CCTV कैमरे लगाकर City Surveillance System स्थापित किया जा रहा है जिसमे 27 स्थानों पर कुल 143 कैमरे स्थापित किये जायेंगे ।