बिलाल खत्री
अलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जोबट विरेन्द्र सिंह बघेल ने की अध्यक्षता में एकलव्य विद्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान बघेल ने उपस्थित प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि नए स्टाफ को कार्यभार सौंपे ताकि विद्यालय में शिक्षा और अन्य गतिविधियों में गति मिल सके । साथ ही उपस्थित स्टॉफ को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रावास में छात्र - छात्राओं के मेडिकल टेस्ट कराए और एनीमिया और सिकल सेल से पीड़ित बच्चों को चिन्हित कर तत्काल उपचार कराए साथ ही प्रत्येक बच्चे का प्रतिमाह मेडिकल टेस्ट अनिर्वाय रूप से करा कर उन्हे जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मेडिकल कार्ड में वर्तमान स्थिति दर्ज करें। उन्होने उपस्थित शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभी से ही बच्चों के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए कार्ययोजना तैयार करे हर परिस्थिति में छात्रों का शत प्रतिशत परिणाम आने चाहिए । इस दौरान उन्होने पीआईयू अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी दिवसों में बिल्डिंग के लंबित कार्य पूर्ण करे।
अलीराजपुर जिला आयुष अधिकारी डॉ नयनसिंह वास्कले ने बताया कि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के द्वारा मलेरिया रोग नियंत्रण के लिए निर्देशित किया गया । जिसके तहत आज मलेरिया प्रभावित ग्राम सुखी बावड़ी , भोरण, बामन्टा , बेहड़वा ,बिड बड़ी में मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मलेरिया से बचाव हेतु प्रथम चरण की प्रथम मलेरिया खुराक आयुष विभाग के जमीनी अमले द्वारा घर घर जाकर औषधी वितरण की गई । इस कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण 18 जुलाई , 25 जुलाई एवं 1 अगस्त को एवं द्वितीय चरण 22 अगस्त 29 अगस्त एवं 5 सितंबर को आयोजित होगा। प्रथम एवं द्वितीय चरण के माध्यम से प्रत्येक सदस्य को होम्योपैथी औषधि की 6-6 गोली सप्ताह में एक बार एवं 6 सप्ताह तक लेना होगा। इस कार्यक्रम के दौरान आयुष, महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहेगा।
अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास की उपस्थिति में पीएम शासकीय कन्या हाई स्कूल छकतला में टीएलएम मेले का आयोजन किया गया । इस दौरान शिक्षकों द्वारा सामग्री की प्रदर्शनी लगाई जिससे बच्चों की समझ एवं मानसिकता में विकास हो सके।इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को नई तकनिकी से अध्यापन कर अपना भविष्य उज्जवल करने का प्रयास करना चाहिए । हमें सभी अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढना चाहिए ताकि भविष्य में हम क्या बनना चाहते है उसकी राह आसान हो सके । प्रत्येक व्यक्ति अपने भविष्य को लेकर सपने देखता है उसी तरह आप बच्चों को भी सपने देखना चाहिए सपने देखने से हमें आगे बढ़ने के लिए और साकार करने का हौसला भी मिलता है। हमे बचपन से ही पढ़ाई को महत्व देना चाहिए ताकि भविष्य में वो सब आप लोग हासिल कर सकों जो अपने सपनों में देखा था कभी । इस दौरान सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी । इस दौरान पुलिस अधीक्षक व्यास ने शिक्षकों द्वारा आयोजित इस प्रर्दशनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले के अन्य विद्यालयों को भी इस प्रकार की गतिविधि आयोजित करना चाहिए जिससे हर विद्यालय के छात्र छात्राओं का मानसिक विकास हो सके । संस्था प्राचार्य छित्ुसिंह बामनिया ने कार्यक्रम का संचालन किया इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुनसिंह सौलंकी ,डीपीसी रामानुजजी शर्मा ,जनपद उपध्यक्ष विक्रमसिंह भयड़िया ,छकतला सरपंच सुरेश ठकराला आदि जनप्रतिनिधि समेत अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।