पीएमसी ऑपरेटर अशोक कुमार वर्मा की सेवा समाप्त की - कलेक्टर डॉ बेडेकर

Jansampark Khabar
0

 


बिलाल खत्री

अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि स्वसहायता समूह द्वारा जिले में कई शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित की जा रही है कुछ दिवस पूर्व स्व सहायता समूह द्वारा खाद्य विभाग के पीएमसी ऑपरेटर  अशोक कुमार वर्मा द्वारा दुकान आवंटन एवं अनरु विभागीय कार्य हेतु राशि मांगे जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। उक्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए  वर्मा को पीएमसी आपरेटर से सेवा समाप्त की गई और विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है  कि भविष्य में इनकी सेवाएं जिला अलीराजपुर अंतर्गत न की जाए।


समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया


अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में विभागवार शिकायतों एवं योजना के संबंध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।  इस दौरान उन्होने बताया कि  जिले में राजस्व महाअभियान 2.0 प्रारंभ किया जाएगा । बैठक में उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन से सीएम हेल्पलाइन से संबंधित समस्त प्रकार की शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें ।  उन्होंने  ने विभिन्न विभाग वार लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग प्रमुख को आवश्यक कार्यवाही के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने 50 दिवस से अधिक लंबित विभाग पर लंबित शिकायत का एक एक बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न शासकीय निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।




वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया



अलीराजपुर  मुख्यमंत्री के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज दिनांक 15 जुलाई को सायं 5ः30 बजे राजस्व महा-अभियान 2.0 को लॉन्च किया गया ं। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होने ने इस अभियान के तहत की जाने वाली कार्यवाही एवं निराकरण के संबंध राजस्व अधिकारियों को  दिशा निर्देश दिए गए । इस बैठक में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भू-अभिलेख के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)