प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।

Jansampark Khabar
0


DJ प्रचलन पर अंकुश हेतु DJ. प्रतिबंधित रैली का होगा आयोजन -आयोजन कमिटी।




बिलाल खत्री

अलीराजपुर आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस आरहा है जिसको लेकर देश दुनियां मे आदिवासियों और उनके सामाजिक संगठनों द्वारा अपने अपने स्तर पर तैयारी जोरो पर चल रही है। अलीराजपुर आदिवासी बाहुल्य जिला है यहां की 93% आबादी आदिवासियों की है इसलिए यहां का आदिवासी दिवस और खास हों जाता है क्योंकि अलीराजपुर जिले के आदिवासी सांस्कृतिक रूपसे काफी समृद्ध है,और इसे लेकर अंचल मे अलग ही उत्साह नजर आता है।



रविवार 14 जुलाई को आजाद भवन अलीराजपुर मे जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे 9 अगस्त की तैयारी को लेकर उपस्थित समस्त समाज के जिम्मेदारों से चर्चा हुई,जिसमे सर्वसहमति से विश्व आदिवासी दिवस जिला मुख्यालय अलीराजपुर मे ही मनाने पर सहमति बनी।एवं आयोजन कमिटी का गठन किया गया जिसका जिलाध्यक्ष मालसिंह तोमर को बनाया गया।


आयोजन कमिटी द्वारा विभिन्न पहलुओं पर क्षेत्रवार चर्चा करते हुए ईस बार विश्व आदिवासी दिवस को विशेष बनाने के लिए और आदिवासियों की परम्परा उनकी भाषा पहनावा को संरक्षित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देने हेतु विशेष पहल करने पर मंथन हुआ एवं पारंपरिक वाध्य यंत्रो ढ़ोल मांदल को बढ़ावा देकर सांस्कृतिक रैली मे DJ. प्रतिबंधित करने का निर्णय हुआ है।

प्रतिवर्ष अनुसार कार्यक्रम स्थल कॉलेज मैदान ही रहेगा जो सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा यहां समाज की प्रतिभाओ का सम्मान कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अच्छे कार्य करने वालेसामाजिक कार्यकर्त्ताऔ का सम्मान भी होगा। इसके पश्चात सांस्कृतिक महारेली का आयोजन किया जायेगा।


ईस सबंध मे तैयारी हेतु अगली बैठक और जल्दी कर क्षेत्रवार दायित्व सौपने और समाज के युवाओं मे अनुशासन बनाये रखने हेतु कार्यशाला रखकर समाज और सोशल मीडिया मे सकारात्मक रहने हेतु कार्य किये जायेंगे। बैठक मे निःशुल्क कोचिंग का पुनः संचालन करने का सुझाव प्राप्त हुआ जिस पर जल्दी ही निर्णय लिया जाना है।

ईस दौरान अलीराजपुर जिले की कोर कमिटी के समस्त सदस्य और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)