रास्तो पर नुकीले पत्थर राहगीरों के लिए बने मुसीबत ठेकेदार एवं पीएचई विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्राम वासी भुगतने को मजबूर।
इक़बाल खत्री
खरगोन जिले के गोगावां में शासन द्वारा दी गई हर घर जल मिशन योजना के तहत गली मोहल्लों के रास्तों को खोदकर उसमें जल सप्लाई पाइप डाले गये है। जिसमे ठेकेदार द्वारा कुछ स्थानों का रिपेयर करवाया गया वही कुछ स्थानों को यथा स्थिति में छोड़ ठेकेदार लापता हो गया। पीएचई विभाग की अनदेखी के कारण ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। नगर के कुछ स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने एक दूसरे के सहयोग से गड्डो का रिपेयर करवाया वही कुछ स्थानों पर ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन कार्य करवाया गया है।इसी प्रकार नगर के सराफा बाज़ार क्षेत्र से ग्राम में जाने वाले रास्ते के मध्य वाला भाग कच्चा है जिसमे नुकुले पत्थर दिखाई दे रहे है। जिसके कारण राह गुजरने वाले नागरिक परेशान हो रहे है। सावधानी पूर्वक निकलना पड़ता है। नुकीले पत्थरों के कारण मोटरसाइकिल चालक गिर कर चोटिल भी हो जाते है। बहरहाल ठेकेदार की लापरवाही के कारण मोहल्ले वासियों एवं राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है।