कट्ठीवाड़ा पुलिस ने अपहरण, रंगदारी एवं हत्या के प्रयास के फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया

Jansampark Khabar
0

 


बिलाल खत्री

अलिराजपुर। पुलिस को  ईनामी बदमाशो को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है । थाना कट्ठीवाडा के अपराध क्रमांक 132/24 एवम अपराधक्रमांक 133/2024 मैं अपहरण, रंगदरी एवं हत्या केप्रयास के फरार, इनामी आरोपी सुनील पिता नारायण कनेश निवासी हवेली खेडा, तथा मोहन पिता लाल सिंह निवासी हवेलीखेडा एवम आरोपी मांगला पिता कोलिया निवासी मुलजीपुरा को गिरफ्तार कर आज दिनांक 16/7/24 मान.न्यायालय अलीराजपुर पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)