भारत ने 5 मैचों की T-20 सीरीज़ के पाँचवे और अंतिम मैच में ज़िम्बाब्वे को 42 रन से हराकर 4-1 से सीरीज़ जीती...

Jansampark Khabar
0


 हरारे / भारत के तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार के 4 विकेट की बदौलत भारत ने 5 मैचों की T-20 सीरीज़ के पाँचवे और अंतिम मैच में ज़िम्बाब्वे को 42 रन से हराकर 4-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली।


ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया भारत ने टीम में 2 बदलाव किए ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद को आराम देकर रेयान पराग और मुकेश कुमार की टीम में वापसी हुई। भारत ने संजू सैमसन के 58 रन की बदौलत 167 रनों का स्कोर किया आखिरी ओवरों में शिवम दुबे ने तेज़ी से बल्लेबाज़ी करते हुए 12 गेंदों में 28 रन ठोके। ज़िम्बाब्वे के सामने 168 रनों का लक्ष्य भी पहाड़ मालूम हुआ और पूरी टीम 125 रन बनाकर आउट हो गई मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए एवं शिवम दुबे ने भी बल्लेबाज़ी में हाथ दिखाने के साथ ही गेंदबाज़ी में भी अपना लोहा मनवाया और 2 विकेट हासिल करने में सफलता प्राप्त की। भारत 5 मैचों की T-20 सीरीज़ का पहला मैच हार गया था इसके बाद भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार 4 मैच जीतकर सीरीज़ को 4-1 से जीत लिया।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)