हरारे / पिछली हार से सबक लेते हुए भारत ने आज 5 मैचों की T-20 सीरीज़ के दूसरे मैच मेज़बान ज़िम्बाब्वे को 100 रन के विशाल अंतर से हराकर सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 2 विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया।
टॉस जीतकर भारत के कप्तान शुभमन गिल ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया भारत की पारी का आगाज़ शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने किया भारत ने पारी के शुरू में ही कप्तान शुभमन गिल का विकेट खो दिया गिल ने सिर्फ 2 बनाए इसके बाद पिच पर उतरे ऋतुराज गायकवाड़ ने अभिषेक शर्मा के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 132 रनों की साझेदारी निभा कर भारत को एक बड़े स्कोर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों पर अपना पहला आतिशी शतक लगाया अभिषेक ने 100 रनों की पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए वही ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 77 रनों की पारी खेली जिसमे 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा इसके बाद भारत के युवा फिनिशर रिंकू सिंह ने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 48 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 5 छक्के लगाए। अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह की पारियों की बदौलत भारत ने 234 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया भारत ने ज़िम्बाब्वे के सामने 235 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 134 रन पर ऑल-आउट हो गई ज़िम्बाब्वे की तरफ से सिर्फ वेस्ले मधेवीर ही भारतीय गेंदबाज़ों का सामना कर पाए उन्होंने 43 रन बनाए बाकी खिलाड़ी कुछ खास नही कर पाए भारत की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ आवेश शर्मा ने 3 विकेट लिए। मुकेश कुमार ने भी 3 विकेट लिए और रवि विश्नोई ने 2 विकेट हासिल करने में सफलता प्राप्त की।