बिलाल खत्री
अलीराजपुर जिले के थाना सोरवा क्षैत्र अंतर्गत ग्राम मेहणी तिन्सा फलिया के जंगल में दिनांक 20.07.2024 के सुबह 08.00 बजे से 01.00 के मध्य मृतक वेचलिया पिता नरसिह जमरा भीलाला उम्र-60 वर्ष नि.मेहणी तिन्सी फलिया को अज्ञात बदमाश द्वारा धारदार हाथियार से चोट पहुचाकर हत्या कर दी फरियादी मानसिह पिता वेचलिया जमरा भीलाला उम्र-22 वर्ष नि. मेहणी तिन्सी फलिया की रिपोर्ट पर थाना सोरवा के अपराध क्रमांक-132/2024 धारा-103(1) BNS (भा.न्या.स.) का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया
दौरान विवेचना पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अश्विनी कुमार के निर्देशन मे अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा दिनांक 21.06.2024 को संदेही आरोपी इंदरसिंह पिता गुलसिंह बामनिया भिलाला उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम मेहणी तिन्छा से पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया । आरोपी इंदरसिह से पुछताछ मे आरोपी इंदरसिह पिता गुलसिह द्वारा बताया कि घटना दिनांक को मै अपने रातला धुला वाला खेत पर सोयबीन मे कुलपा (हल) चला रहा था और वेचलिया मेरे खेत के पास डगरे(ढोर) चरा था उसके डगरे(ढोर) मेरे खेत मे आ गये औऱ मेरी सोयबीन की फलस के कुछ हिस्से को खा गये थे तो मैने उसे बोला की तु तेरे डगरे यहा से लेकर जाता क्यो नही मेरी फसल बर्बाद कर दी तो वेचलिया मेरे को गाली गुप्ता करते हुए उसके खेत तरफ निकल गया । गाली गुप्ता कर रहा था तो मै भी गुस्से - गुस्से मे आकर उसके पास गया जहा हमारी बात बात मे हतापाई हो गई और मेने गुस्से मे उसी का फालिया छिनकर वेचिलया की गर्दन, सिर, कंधे पर 03-04 वार किये तो वेचलिया गिर गया व वही चित्त हो गया । तो मै वहा से भाग गया व साक्ष्य छुपाने के लिये घटना मे प्रयुक्त फालिये व खुन से लगे कपडे मैने खेत के पास झांडियो मे छिप दिये थे।आरोपी ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए गाँव के ही एक अन्य व्यक्ति को फंसाने का प्रयत्न किया किन्तु पुलिस टीम की पूछताछ में सत्य सामने आ गया ।
सराहनीय योगदान - अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतवाली अलीराजपुर शिवराम तरोले, थाना प्रभारी सोरवा उनि. दिलिप सिह चंदेल थाना सोरवा से स्टाफ सउनि.कांतिलाल मावी, प्रआर.295 मगनसिह सोलंकी, मप्रआर.258 हिरा रावत, प्रआर.23 कालुसिंह रावत आर.225 बलवन्त वसुनिया, आर.68 राहुल मेहता, आर.471 जितेन्द्र अवास्या, आर.344 दिलिप आर.183 बलराम, आर.405 सुरेश, मआर.416 रंजु निगवाल, का सराहनीय योगदान रहा ।