अमरवाड़ा / देश मे 13 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में जीत का प्रतिशत मिला जुला रहा उत्तराखण्ड की 2 सीटो पर कांग्रेस ने कब्जा किया हिमाचल प्रदेश की 2 सीटों पर भाजपा विजयी हुई पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के पाले में गई पश्चिम-बंगाल की 1 सीट पर ममता बनर्जी की टीएमसी ने कब्ज़ा जमाया और मध्यप्रदेश की 1 सीट अमरवाड़ा पर भाजपा ने अपना परचम लहराया।
बात करे मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट की यहाँ से कांग्रेस के विधायक कमलेश शाह ने बगावत करते हुए विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे भाजपा ने अमरवाड़ा उपचुनाव में कमलेश शाह को टिकट देकर मैदान में उतारा था वही कांग्रेस ने धीरन शाह पर अपना विश्वास जताया था 10 जुलाई को 332 मतदान केंद्रों पर हुए चुनावी मैदान में कुल 9 प्रत्याशी अपने भाग्य का फैसला करने उतरे थे अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के धीरन शाह और भाजपा के कमलेश शाह के बीच था मतदान के बाद आज वोटों की गिनती हुई कुल 20 राउंड की काउंटिंग के लिए 17 टेबल लगाई गई अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रही पहले 3 राउंड में भाजपा के कमलेश शाह ने बढ़त बनाई हुई थी जैसे-जैसे मतों की गिनती आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे दोनो मुख्य पार्टियों के बीच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिली हर एक राउंड में उतार-चढ़ाव देखने को मिला 17वे राउंड तक कांग्रेस के धीरन शाह ने भाजपा पर बढ़त बनाई हुई थी उसके बाद के 3 राउंड में भाजपा ने जबरदस्त वापसी करते हुए कांग्रेस को चुनाव में पटखनी देकर अमरवाड़ा सीट पर कब्ज़ा जमाया भाजपा के कमलेश शाह ने कांग्रेस के धीरन शाह को 3252 वोटों से हराया।