बोरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की 05 मोटरसायकिल कीमती लगभग 5 लाख रूपये की जब्त !

Jansampark Khabar
0

 



बिलाल खत्री

अलीराजपुर, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट  नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे क्षेत्र मे हो रही वाहन चोरी पर अंकुश लगाऐ जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे इसी के पालन मे थाना बोरी के अप. क्र. 155/24 धारा 379 भादवि मे चोरी गयी मोटरसायकिले तलाश कि जा रही थी।

            


मुखबीर सुचना पर कार्ग्रवाही की जाकर आरोपी दिनेश पिता जोतसिंह अलावा जाति भील उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम काकडवा, पुजारिया फलिया थाना टांडा जिला धार व सहआरोपी एक बाल अपचारी से साथ मिलकर थाना बोरी क्षेत्र से 02 मोटरसायकल तथा गुजरात से 03 R15 मोटरसायकल चुराना आरोपीयो ने स्वीकार किया और आरोपीयो से को कुल 05 मोटरसायकल जो किमती लगभग 5 लाख रुपये की आरोपीयो से जप्त किये गये उल्लेखनिय है कि बोरी पुलिस द्वारा पूर्व में भी 11 गाडीयाँ किमती 1145000 रूपये की जप्त की थी तथा बोरी पुलिस द्वारा अभी तक कुल 16 मोटरसायकल किमती 1645000/- रूपये की जप्त की जा चुकी हैं ।


महत्वपूर्ण भूमिका

 थाना प्रभारी बोरी निरी. आर. आर. बड़ोले, सउन अरूण राठौर,सउनि दयाराम भुरिया,सउनि दिनेश हाडा प्र.आर.01 हेमराज मेडा, आर. 49 प्रदीप, आर. 65 विशाल, आर.249 अर्जुन, आर. 270 सुनिल, आर.531 मोहन, आर.532 पन्नालाल, सैनिक 280 दिलीप, मआर.558 रुचिता, मआर. 515 किरण चौहान भूमिका सराहनिय रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)