किंग्सटाउन / कप्तान राशिद खान की अगुवाई में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आज बांग्लादेश को 8 रन से हराकर T-20 वर्ल्डकप में इतिहास रच दिया अफगानिस्तान पहली बार वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुँची है जहाँ सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला अब तक टूर्नामेंट में अजय रही दक्षिण-अफ्रीका से होगा वही दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच होगा भारत भी अब तक 2024 के T-20 वर्ल्डकप में अजय रही है। सुपर-8 में अफगानिस्तान ने पहले मज़बूत ऑस्ट्रेलिया को हराया और इसके बाद बांग्लादेश को हराकर 4 पॉइंट्स के साथ सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गई बांग्लादेश के पास भी सेमीफाइनल में पहुँचने का मौका था अगर बांग्लादेश 12.1 ओवर में 115 रन का लक्ष्य हासिल करके अफगानिस्तान को हरा देता पर ऐसा हुआ नही अगर बांग्लादेश 20 ओवर में अफगानिस्तान को हरा देता तो ऑस्ट्रेलिया रन-रेट बेहतर होने से सेमीफाइनल में चला जाता लेकिन बांग्लादेश ये भी नही कर पाया ना वो खुद सेमीफाइनल में पहुँचा और ना ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुँचा सका अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए सिर्फ बांग्लादेश पर जीत ज़रूरी थी जो उसने हासिल कर ली और वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुँचकर इतिहास रच दिया।
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और 6 विकेट पर 115 रन बनाकर बांग्लादेश को 116 रनों का लक्ष्य दिया अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ रहमनुल्लाह गुरबाज़ ने सबसे ज़्यादा 43 रन बनाए बाकी बल्लेबाज कुछ ज़्यादा कमाल नही दिखा पाए। 116 रनों का लक्ष्य 12.1 ओवर में हासिल करने के उद्देश्य से बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज़ों लिटनदास और तंजीद ने तेज़ शुरुआत की जिसका खामियाजा बांग्लादेश को भुगतना पड़ा सेमीफाइनल में प्रवेश के इरादे से बांग्लादेश के बल्लेबाज़ एक के बाद एक आउट होते चले गए वही बांग्लादेश के ओपनिंग बैट्समैन लिटनदास एक छोर सम्भाले रहे और नाबाद 54 रन की पारी खेली दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे जिसकी वजह से बांग्लादेश को बड़ी साझेदारी नही मिली और 8 रन से मैच हार गई अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान राशिद खान ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल करके बांग्लादेश को बैकफुट पर ला दिया अफगानिस्तान के दूसरे गेंदबाज़ों ने भी बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया नवीन उल हक ने आखिरी 2 विकेट लगातार 2 गेंदों में लेकर अफगानिस्तान को जीत की दहलीज़ पर पहुँचा दिया मैच के दौरान बारिश ने भी कई बार खलल डाला लेकिन बारिश भी अफगानिस्तान को इतिहास रचने से रोक ना सकी। अब 27 तारीख को अफगानिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण-अफ्रीका से होगा जो अब तक एक मैच भी नही हारी है।