T-20 वर्ल्डकप में भारत और अमेरिका से हार के बाद बौखलाए पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ फैन्स से भिड़े...

Jansampark Khabar
0



 फ्लोरिडा / T-20 क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत और अमेरिका से हार के बाद बौखलाए पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ अपना आपा खो बैठे और अमेरिकी होटल के सहन में एक फैन्स से भिड़ गए होटल के सिक्यॉरिटी और अन्य लोगो के बीच-बचाव करने से हारिस रउफ और फैन्स के बीच मारपीट होते होते रह गई।


इस सारी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो के मुताबिक पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ अपनी पत्नी के साथ होटल के बाहर बगीचे में टहल रहे थे तभी एक फैन्स ने कुछ कमेंट्स कर दिया फैन्स के कमेंट्स से झल्लाए हारिस रऊफ फैन्स को मारने के लिए दौड़ पड़े उनकी पत्नी ने उनका हाथ पकड़ लिया था एवं हारिस रउफ को रोकने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ पत्नी से हाथ छुड़ाकर फैन्स तक पहुँच गए और दोनो में जमकर बहस होने लगी तभी होटल के सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोगो ने बीच-बचाव किया वीडियो में हारिस रऊफ ये कहते सुने गए है की ये इंडियन होगा तभी ऐसे कमेंट्स कर रहा है फैन्स ने कहा में पाकिस्तानी हूँ तो हारिस रउफ ने फिर कहा तुम्हारे बाप ने तुम्हे यही तालीम दी है की दूसरो को गाली दो।


वीडियो के वायरल होने के बाद हारिस रउफ ने अपने अकाउंट X पर सफाई देते हुए कहा आप हमारी आलोचना करो, आप हमारा सपोर्ट करो, आप हमें कुछ भी कहो हम सुन लेंगे लेकिन मेरे पेरेंट्स और फैमिली का कोई अपमान करेगा उन्हें गालियां देगा तो में चुप नही बैठूंगा उसे माकूल जवाब दिया जाएगा।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)