भोपाल / लोकसभा चुनाव का आज सातवां और अंतिम चरण समाप्त हो गया है और इसी के साथ देश के बड़े और प्रमुख न्यूज़-चैनलों ने भी अपने-अपने एक्ज़िट-पोल भी जारी कर दिए है जिसमे NDA गठबंधन को 350 से 370 सीटे जीतने के दावे किए जा रहे है वही INDIA गठबंधन को सिर्फ 150 सीटो के आसपास रखा गया है।
एक्ज़िट-पोल के अनुसार NDA गठबंधन ने देश के हर राज्य में इंडिया- गठबंधन के खिलाफ बढ़त बनाई हुई है न्यूज़-चैनलों के एक्ज़िट-पोल में NDA गठबंधन को देश के हर बड़े राज्य में भारी बढ़त बनाते हुए दिखाया जा रहा है एक्ज़िट-पोल के ज़ारी होने के बाद NDA गठबंधन तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहा है देश के विभिन्न न्यूज़-चैनलों के एक्ज़िट-पोल में कितनी सच्चाई है ये 4 जून को मतगणना के दौरान पता चल जाएगा अभी तो सिर्फ दावे है और दावे तो दावे होते है।