नई दिल्ली / NDA अलायंस ने आज पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया है नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव राजनाथ सिंह ने रखा। जिसे NDA के घटक दलों ने सर्व-सम्मति से स्वीकार कर लिया है इस मौके पर NDA के 13 दलों के 293 सांसद, भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और राजसभा सांसद मौजूद थे नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल का नेता चुनने के बाद NDA के सभी दलों एवं कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने कहा में आभार व्यक्त करता हूँ उन 22 राज्यो की जनता का जिसने हम पर विश्वास करके फिर से देश की सेवा करने का मौका दिया हमारा लोकतंत्र सबसे मजबूत है और भारत की जनता लोकतंत्र में विश्वास करती है इसी विश्वास के साथ हम अपने लोकतंत्र को और ज़्यादा मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे तथा हम सभी को मिलकर भारत को एक विकसित देश के रूप में स्थापित करने का संकल्प लेना है।