हैदराबाद / तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आज आंध्रप्रदेश के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली आंध्रप्रदेश के राज्यपाल अब्दुल नज़ीर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री उपस्थित थे इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रबाबू नायडू को गले लगाकर बधाई दी।
चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री बने इसके साथ ही जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री की शपथ ली वही मंत्रिमंडल की बात करे तो 25 सदस्यीय मंत्रिमंडल में तेलुगु देशम पार्टी के 20 मंत्रियों ने शपथ ली जनसेना पार्टी के 3 मंत्रियों ने शपथ ली एवं एक मंत्री भाजपा से बनाया गया है और एक पद रिक्त रखा गया है आंध्रप्रदेश की 175 विधानसभा सीटो पर हुए मतदान में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी ने 135 सीटे जीती थी जनसेना पार्टी ने 11 सीटे जीती थी एवं भाजपा ने 8 सीटो पर कामयाबी हासिल की थी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था।
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शपथ लेने के बाद कहा की राज्य की नई राजधानी अमरावती शहर होगा विशाखापटनम नही, राज्य की आर्थिक राजधानी के तौर पर विशाखापटनम को विकसित किया जाएगा।