लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने पर भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने जनता का आभार व्यक्त किया...
June 02, 2024
0
भोपाल / राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से विधायक आरिफ मसूद ने लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जिस तरह जनता ने भीषण गर्मी के दौरान मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया में उसका धन्यवाद करता हूँ और मुझे उम्मीद है में आशा करता हूँ की देश मे अगली सरकार INDIA गठबंधन की बनेगी और में शुक्रगुज़ार हूँ की राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में INDIA गठबंधन के तमाम नेताओ ने जो बेरोज़गारी, बढ़ती महँगाई और लोकतंत्र तथा प्रजातंत्र को समाप्त करने की जो भाजपा ने नाकाम कोशिश की है उसके विपरीत और खिलाफ INDIA गठबंधन के नेताओ ने जो लड़ाई लड़ी है वो क़ाबिले-तारीफ है में आशा करता हूँ की 4 तारीख को मतगणना के दिन INDIA गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी और जनता के हित मे कार्य करेगी।
Tags