गुयाना / T-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में भारत ने मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है इसी के साथ ही भारत ने 2022 के T-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट से करारी हार का बदला भी ले लिया है अब फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में भारत का मुकाबला दक्षिण-अफ्रीका के साथ होगा भारत 10 साल के बाद T-20 क्रिकेट वर्ल्डकप में पहुँचा है 2014 के वर्ल्डकप के फाइनल में भारत को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया भारत ने 6 विकेट पर 171 रनों का मज़बूत लक्ष्य निर्धारित किया भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए गेंदबाज़ों की मददगार पिच पर 57 रनों की पारी खेली और एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर मे क्लीन-बोल्ड हो गए वही सूर्यकमार यादव ने भी 47 रनों की बेशकीमती पारी खेली और वो भी छक्का मारने के प्रयास में लॉग-ऑन पे कैच आउट हो गए भारत के लिए विराट कोहली का फार्म चिंता का विषय बना हुआ है कोहली का पूरे वर्ल्डकप में फ्लॉप-शो जारी है लगातार असफल हो रहे कोहली में आत्म-विश्वास की कमी नज़र आ रही है रोहित शर्मा और सूर्यकमार यादव की पारियों के दम पर भारत 171 रनों का मज़बूत स्कोर बनाने में कामयाब रहा। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 16.1 ओवर में 103 रनों पर ऑल-आउट हो गई और 68 रनों से मैच गवां बैठी भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को बिखेर के रख दिया अक्षर पटेल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 3 विकेट हासिल किए वही कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के मध्य-क्रम की कमर तोड़कर रख दी कुलदीप ने भी 3 विकेट लिए इसके अलावा भारत के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।