हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नि नताशा के तलाक की अफवाह से खबरों का बाज़ार हुआ गर्म, नताशा ने इंस्ट्राग्राम से पंड्या सरनेम हटाया...

Jansampark Khabar
0



 मुंबई / भारतीय टीम के ऑल-राउंडर खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ अभी कुछ ठीक नही चल रहा है पहले हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल में बुरी तरह हार कर बाहर हो गई और अब एक और बुरी खबर इस समय सोशल-मीडिया में छाई हुई है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा के बीच अनबन चल रही है नताशा ने इंस्टाग्राम पर से पंड्या सरनेम हटा लिया है सोशल-मीडिया में दोनो के तलाक की अफवाह की खबरें सुर्खिया बटोर रही है।


हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा आईपीएल के दौरान मैदान में नज़र नही आई थी और इंस्टाग्राम पर से पंड्या सरनेम हटाने के बाद दोनों के बीच तलाक की खबरों ने ज़ोर पकड़ लिया है हालाँकि अभी तक दोनो की और से तलाक की आधिकारिक पुष्टि नही हुई है नताशा हार्दिक पंड्या की 70% संपत्ति की मालिक है अगर दोनों का तलाक होता है तो हार्दिक पंड्या की संपत्ति में से 70% हिस्सा नताशा का होगा इस समय हार्दिक 91 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है हार्दिक की  क्रिकेट और ऐड के ज़रिए कमाई अर्जित करते है आईपीएल से हार्दिक पंड्या को 15 करोड़ रुपए मिलते है बीसीसीआई के A प्लस कैटिगरी से उनको 5 करोड़ रुपये मिलते है जिसमे मैच फीस अलग है इसके अलावा कई नामचीन कम्पनियों के एड से हार्दिक पंड्या सालाना करोड़ो की कमाई करते है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)