जुआ-सट्टा विरोधी मुहिम चलाएगी जमीयत-ए-इस्लामी हिन्द...

Jansampark Khabar
0

भोपाल / देश में बढ़ती ऑनलाइन गैंबलिंग एप्स की तादाद और उसमें फसते हुए नौजवानों के भविष्य की चिंता करना हर एक नागरिक का फ़र्ज़ है। इसके सिलसिले में सरकार, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों को आवाज़ उठाया चाहिए और वक़्त रहते इस पर रोक लगना चाहिए। यह बातें मौलाना अबसार अहमद फलाही ने शहर भोपाल में आयोजित "जुआ-सट्टा विरोधी अभियान" के उद्घाटन कार्यक्रम में कहीं।


जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, बाग़ दिलकुशा यूनिट, भोपाल द्वारा पूरे 1 माह के लिए शहर भोपाल की सतह पर "एंटी गैंबलिंग कैंपेन - जुआ-सट्टा विरोधी अभियान" चलाया जा रहा है। यह अभियान 20 मई से 20 जून, 2024 तक चलाया जाएगा। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य शहर के नागरिकों खासतौर पर नौजवानों को ऑनलाइन व ऑफलाइन गैंबलिंग के दलदल से बाहर निकालना एवं इस सामाजिक बुराई के प्रति लोगों को जागरूक करना है।


इस अभियान के तहत कार्नर मीटिंग, पब्लिक मीटिंग, व्यक्तिगत मुलाकातों के साथ ही सोशल मीडिया कैंपेन के ज़रिए अपने सन्देश को आम जनमानस तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही ऑनलाइन व ऑफलाइन जुआ-सट्टा पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने के लिए राष्ट्रपति के नाम से कलेक्टर महोदय को एक ज्ञापन भी दिया जाएगा।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)