ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली के एम्स में हुआ निधन...

Jansampark Khabar
0



 ग्वालियर / कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की पत्नी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी माधवी राजे सिंधिया का आज सुबह 9-30 बजे दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है वो पिछले 2 महीनों से बीमार चल रही थी माधवी राजे सिंधिया को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था जहाँ आज बुधवार को सुबह उन्होंने अंतिम साँस ली।


नेपाल के राजघराने से ताल्लुक रखने वाली माधवी राजे सिंधिया का विवाह ग्वालियर राजघराने के माधव राव सिंधिया से 1966 में हुआ था माधवी राजे सिंधिया के दादाजी नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके है। श्रीमती सिंधिया के निधन की खबर से कांग्रेस और भाजपा के नेताओ में शोक की लहर छा गई है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी सिंह, मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री और उनकी ननद यशोधरा राजे सिंधिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित सभी बड़े नेताओं ने माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)