मुस्लिम हुलिया बनाकर इस्लाम को गलत तरीके से पेश कर वीडियो वायरल करने वाले जीतू साहू के खिलाफ संयुक्त संघर्ष मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शमा तनवीर ने जहाँगीराबाद थाना प्रभारी को आवेदन दिया...
May 10, 2024
0
भोपाल / संयुक्त संघर्ष मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शमा तनवीर ने थाना प्रभारी जहांगीराबाद को एक ज्ञापन सौपा जिसमे उन्होंने माँग करते हुए कहा सोशल नेटवर्क पर एक समुदाय विशेष के प्रति घृणा उत्पन करने हेतु प्रयाग साहू उर्फ जीतू साहू पिता/ मोहन साहू निवासी महामाई का बाग द्वारा जिसने किराने की दुकान पर जो की वार्ड 35 में स्थित दिल्ली दरबार होटल के सामने बरखेड़ी में मोहन किराना स्टोर के नाम से संचालित करता है, उक्त व्यक्ति द्वारा दिनांक 08/04/2024 को एक वीडियो बना कर सोशल नेटवर्क पर अपलोड की गई जिस में एक समुदाय विशेष का हुलिया बना कर इस्लाम धर्म को गलत प्रकार से प्रस्तुत कर समाज में उक्त समुदाय के प्रति घृणा और नफरत पैदा करने के उद्देश्य से समाज में अराजकता फैलाने तथा साम्प्रदायिक उन्माद और तनाव उत्पन कर देश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है इसके इस कृत्य से मुस्लिम समाज के प्रति समाज में गलत संदेश गया है जिस से मुस्लिम समाज के प्रति अन्य समाज में घृणा उत्पन हुई है शमा तनवीर ने आगे कहा हमारा भोपाल गंगा-जमुना तहजीब का शहर है ऐसे व्यक्ति को जो भोपाल का माहौल खराब करने और उन्माद फैलाने की गरज़ से ऐसे वीडियो अपलोड करते है जिससे धर्म के साथ-साथ आपसी नफरते बढ़ती है उस व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो ताकि आगे से कोई दूसरा किसी भी धर्म को गलत तरीके से पेश करके आपसी नफरते पैदा ना कर सके शमा तनवीर ने आवेदन देकर माँग की है पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर तुरंत FIR कर कार्यवाही की गयी।
Tags