भोपाल / मतदान के महापर्व, मेरा वोट मेरा अधिकार के दौरान तीसरे चरण में आज देश के 11 राज्यो की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा, बैतूल, राजगढ़, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, और सागर लोकसभा सीटों पर आज मतदान हुआ भीषण गर्मी में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने वालो वालो की संख्या कम रही।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शाम 5 बजे तक 58.42% मतदान दर्ज किया गया था एवं 7 बजे तक भोपाल में मतदान का आँकड़ा 66% तक पहुँच गया था इसी तरह मध्यप्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट पर 5 बजे तक सबसे ज़्यादा 72.08% मतदान हुआ मध्यप्रदेश की भिंड लोकसभा सीट पर सबसे कम 50.96% मतदान दर्ज किया गया है। वही राजधानी भोपाल की सातों विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की बात करे तो भोपाल की बैरसिया विधानसभा सीट पर सबसे ज़्यादा 78.72% मतदान हुआ इसी तरह हुज़ूर विधानसभा सीट पर 70.02% भोपाल-उत्तर में 67.08% नरेला में 64.14% गोविंदपुरा में 63.03% भोपाल मध्य में 60.01% और भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट पर सबसे कम 53.02% वोटिंग हुई। भोपाल लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख से ज़्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते है भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या 22 है लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव और भाजपा के आलोक शर्मा के बीच है इसी तरह राजगढ़ से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह चुनाव मैदान में उतरे हुए है विदिशा लोकसभा सीट से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा का परचम फहराने के लिए चुनाव मैदान में है मध्यप्रदेश की गुना सीट भी सुर्खियों में है यहाँ से भाजपा के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मोर्चा संभाले हुए है इन तीनो वरिष्ठ नेताओं का मुकद्दर ईवीएम मशीन में बंद हो गया है।
राजधानी भोपाल में मतदान करने वालो में कोई उत्साह नज़र नही आ रहा था कई लोग तो वोटर पर्ची नही मिलने की वजह से बिना मतदान किए ही वापिस हो गए थे इसी तरह भीषण गर्मी की वजह से लोग मतदान करने नही आए दोपहर में तो किसी-किसी मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा था और कही अच्छी खासी भीड़ नज़र आई। चुनाव आयोग, नगर-निगम, पीडब्ल्यूडी, पुलिस-प्रशासन एवं सामाजिक संस्थाओं ने मतदाताओं के लिए चाय-नाश्ता, पीने का पानी, शरबत और तेज़ धूप से बचने के लिए टेंट और शामियाने का इंतज़ाम किया था। 6 बजे के बाद मतदानकर्मियों ने मतदान केंद्रों के दरवाज़े बंद कर दिए थे सिर्फ वो लोग वोट डाल सकते थे जो अंदर मौजूद थे।