भोपाल / राजधानी सहित मध्यप्रदेश के हर जिले में झुलसाने वाली गर्मी ने हाहाकार मचा कर रखा है पूरे देश मे इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप है बिना पंखे और कूलर के लोगो का घरों में रहना मुहाल हो गया है और कूलर और पंखे भी गर्मी की वजह से गर्म हवा दे रहे है दोपहर के वक्त मानो आसमान से आग बरस रही हो, गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लू चलने का संकेत दे दिया है भीषण गर्मी की वजह से इंसान तो इंसान जानवर और पक्षियों की जान भी आफत में आ गई है कई पक्षी तो गर्मी की वजह से मर चुके है वही साँप, बिच्छू जैसे जानवर भी ठंडी जगह की तलाश में अपने बिलो से बाहर निकल रहे है झुलसाने वाली गर्मी से लोगो की ज़िंदगी मे उथल-पुथल मची हुई है लोग अपने ज़रूरी काम सुबह और शाम के समय निपटा रहे है दोपहर के समय बाज़ारो और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है ठंडे की पेय दुकानों पर अच्छी-खासी भीड़ नज़र आ रही है और लोग गर्मी से राहत पाने के लिए फालूदा, लस्सी, मिक्चर, शरबत, गन्ने का रस, नीबू-पानी, ठंडे पानी, और कोल्डड्रिंक्स का सेवन कर रहे है। और ठंडा पानी अपने सरो पर डाल रहे है तेज धूप से बचने के लिए लोग छातो का उपयोग कर रहे है।
राजधानी भोपाल में दिन का तापमान 45 डिग्री रहा वहीं मध्यप्रदेश का दतिया शहर 47.5 डिग्री तापमान के साथ पहले नम्बर पर और देश मे तीसरे नम्बर पर रहा है मध्यप्रदेश के लगभग 8 जिले में 45 डिग्री तापमान है और मौसम विभाग ने अगले कुछ समय तक ऐसी ही बदन को झुलसाने वाली गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है।