कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल सीज़न-17 के फाइनल में सनराइज हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्ज़ा किया...

Jansampark Khabar
0



 चेन्नई / कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने आज आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) सीज़न-17 के फाइनल मैच में सनराइज हैदराबाद (SRH) को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया कोलकाता नाईट राइडर्स ने 10 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया जिस पिच पर हैदराबाद के बल्लेबाज़ एक-एक रन के लिए जूझ रहे थे उसी पिच पर कोलकाता के बल्लेबाज़ धुंआधार बल्लेबाज़ी कर रहे थे आईपीएल की विजेता टीम कोलकाता नाईट राइडर्स को ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ की राशि मिली वही सनराइज हैदराबाद को 13 करोड़ की राशि मिली वहीं आईपीएल में सबसे ज़्यादा 741 रन बनाने वाले और ऑरेंज केप जीतने वाले विराट कोहली को 15 लाख और टूर्नामेंट में 24 विकेट लेने वाले पर्पल केप विजेता हर्षित राणा को भी 15 लाख रुपए मिले। 


आईपीएल के फाइनल में सनराइज हैदराबाद के कप्तान पैट-कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया कप्तान का ये फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। 114 रनों के लक्ष्य को KKR के खिलाड़ियों ने 10.2 ओवर में हासिल कर लिया कोलकाता नाईट राइडर्स के  वेंकटेश अय्यर ने 24 गेंद में नाबाद रहते हुए 52 रन बनाए और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंद में 39 रनों का योगदान दिया। कोलकाता और हैदराबाद के बीच हुए फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह KKR के मालिक और अभिनेता शाहरुख खान, पत्नी गौरी खान, बेटा आर्यन खान, बेटी सुहाना खान, अभिनेता चंकी पांडे उनकी बेटी अनन्या पांडे, अभिनेत्री जूही चावला ख़ास तौर से मौजूद थी।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)