भोपाल / लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा नेताओं की जुबानी जंग लगातार जारी है कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विक्रांत भूरिया भाजपा प्रत्याशियों पर लगातार हमला बोल रहे है वहीं भाजपा की तरफ से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर हल्ला बोल रहे है।
इसी कड़ी में भाजपा से कांग्रेस में आए मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव के पक्ष में एक सभा को सम्बोधित करते हुए भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा पर हल्ला बोलते हुए कहा, में उसे अच्छी तरह से जानता हूँ वो डरपोक नम्बर 1 है हमारे पूर्व मुख्यमंत्री के घर से सर्राफा बाजार में सोना लाने और ले जाने एवं बेचने का काम करता था वो गेटर लगा हुआ टायर है और गेटर लगा हुआ टायर ज़्यादा नही चलता है में आपसे पूछता हूँ क्या भोपाल का सांसद ऐसा होना चाहिए। इस मौके पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित थे।