सुप्रीम-कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को दी 1 जून तक के लिए अंतरिम ज़मानत, 2 जून को सरेंडर करने को कहा...
May 10, 2024
0
नई दिल्ली / दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम-कोर्ट से बड़ी राहत मिली है शराब घोटाले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम-कोर्ट ने 1 जून तक के लिए अंतरिम ज़मानत दे दी है इसी के साथ सुप्रीम-कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 2 जून को कोर्ट में सरेंडर करने को कहा है। अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है क्योंकि 25 तारीख को चौथे चरण का मतदान होना है और दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार में केजरीवाल की अहम भूमिका होगी आम आदमी पार्टी दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है ऐसे में अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने से पार्टी को चुनाव प्रचार में मजबूती मिलेगी अरविंद केजरीवाल की गैर-मौजूदगी में उनकी पत्नी चुनाव-प्रचार कर रही है।
Tags