मुंबई / 2024 के T-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का चयन कर लिया है मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू होने वाले T-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे एवं हार्दिक पंड्या उप-कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। केएल राहुल और ईशान किशन को टीम में जगह नही मिली है।
15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है, रोहित शर्मा (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविन्द्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मुहम्मद सिराज है।
वहीं रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को रखा गया है।
2 जून से 17 जून तक ग्रुप स्टेज के मैच खेले जाएंगे इसके बाद सुपर-8 के मुकाबले 18 जून से 23 जून तक खेले जाएंगे पहला सेमीफाइनल 26 जून को, दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को एवं वर्ल्डकप का फाइनल 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेला जाएगा। T-20 वर्ल्डकप में 4 ग्रुप में 20 टीमो को रखा गया है जिसमे एक ग्रुप में 5 टीमें होंगी।
ग्रुप-A-- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
ग्रुप-B-- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप-C-- न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू-गिनी
ग्रुप-D-- दक्षिण-अफ़्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल