इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नाम वापिस लिया, एवं भाजपा की सदस्यता ग्रहण की...

Jansampark Khabar
0



 इंदौर / लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लग रहे झटके रुकने का नाम नही ले रहे है आज इंदौर लोकसभा सीट पे अचानक घटे घटनाक्रम से कांग्रेस सकते में आ गई। इंदौर से कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने आज नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नामांकन लेकर कांग्रेस को जबरदस्त झटका दे दिया नाम वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है इंदौर से भाजपा ने शंकर लालवानी को अपना प्रत्याशी बनाया है कांग्रेस के मैदान छोड़ने से भाजपा की राह बिल्कुल आसान हो गई है अब इंदौर में भाजपा का मुकाबला कुछ क्षेत्रीय पार्टियों और निर्दलियों से होगा जहाँ भाजपा की जीत तय मानी जा रही है वापसी के अंतिम दिन अक्षय कांति बम पूर्व मंत्री और विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचे जहाँ रमेश मेंदोला के साथ अक्षय कांति बम ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर नाम वापिस ले लिया एवं केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कलेक्ट्रेट के बाहर मोर्चा संभाले हुए थे।


नाम वापसी से तिलमिलाई कांग्रेस ने भाजपा के साथ ही अक्षय कांति बम पर निशाना साधते हुए कहा अक्षय बम तुम तो फुस्सी बम निकले कितने में बिके हो। इसके साथ ही भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा इस बार भाजपा बिना चुनाव लड़े ही चुनाव जीतना चाहती है पहले खजुराहो में उसके बाद सूरत में और अब इंदौर में भाजपा ने अपना खेल बखूबी खेला है भाजपा की नीति ही यही है बस कैसे भी करके चुनाव जीतना है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)