मोदी-शाह और योगी हमे पार्षद का चुनाव तो हरा नही सके लोकसभा चुनाव क्या हराएंगे... असदुद्दीन ओवैसी

Jansampark Khabar
0


 हैदराबाद / तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटों पर मतदान के चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे। AIMIM चीफ और हैदराबाद से 4 बार के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा भाजपा के मोदी-शाह और योगी को हर दाढ़ी वाला और टोपी वाला आतंकी लगता है जो लोग आज़ादी की लड़ाई में अंग्रेज़ो को माफीनामे लिखते रहे वो हमें देश के लिए खतरा बता रहे है मोदी-शाह और योगी हमे पार्षद का चुनाव तो हरा नही पाए लोकसभा चुनाव क्या हराएंगे। ओवैसी ने आगे कहा मोदीजी की ग्यारंटी में माइनारिटी कहाँ है। हमने तेलंगाना की अवाम से अपील की है की भाजपा को 17 सीटो में से एक सीट पर भी ना जिताए। भाजपा ने हैदराबाद लोकसभा सीट से असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ माधवी लता को मैदान में उतारा है जो हिंदुत्व और तीन तलाक के खिलाफ खुलकर बात करती है

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)