रामनगर / उत्तराखंड के रामनगर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए लोगो से कहा आप लोग शब्दो के बहकावे में ना आए और अपना वोट ईमानदारी से देश मे बदलाव के लिए डाले। चुनाव हमेशा वास्तविक मुद्दों पर लड़ा जाता है खोखली बयानबाज़ी पर नही।
प्रियंका गांधी ने सत्तारूढ़ भाजपा की मोदी सरकार पे निशाना साधते हुए कहा पिछले 10 सालों से केंद्र में भाजपा की सरकार है और इन 10 सालों में लोगो की ज़िंदगी मे कौनसा बदलाव आया केंद्र की भाजपा सरकार ने झूठे वादे करके सरकार बनाई है जनता को 2 करोड़ नोकरी देने का वादा किया था नोकरी मिली किसी को, 15 लाख रुपए देश के हर नागरिक को देने का वादा किया था 15 लाख रुपए मिले किसी को, सिर्फ जुमलेबाज़ी और खोखली बयानबाज़ी करके अपना उल्लू सीधा करने की फितरत है और भाजपा हमेशा धर्म के नाम पर चुनाव लड़ने का एजेंडा चलाती है बढ़ती हुई महंगाई, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य, लचर अर्थ-व्यवस्था महिलाओं, युवतियों और बच्चियों के साथ बढ़ती बलात्कार की घटनाएं और उनके साथ शारीरिक और मानसिक यातनाएं लगातार घट रही है केंद्र सरकार को इससे कोई फर्क नही पड़ता और भाजपा सरकार आँखे बंद किए सिर्फ जुमलेबाज़ी की और धर्म की राजनीति कर रही है।