खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन फार्म हुआ निरस्त....

Jansampark Khabar
0


 खजुराहो / कांग्रेस द्वारा समझौते के तहत समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी गई मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन फार्म जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिया है नामांकन फार्म में 2 गलती बताई जा रही है पहली गलती ये की मीरा यादव ने नामांकन में पुरानी नामावली लगाई थी और दूसरी गलती ये की दो जगह हस्ताक्षर की जगह सिर्फ एक जगह हस्ताक्षर किए गए थे इन दो वजह से खजुराहो जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन फार्म रद्द कर दिया है अब मीरा यादव इस संबंध में हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है।


खजुराहो लोकसभा सीट कांग्रेस ने समझौते के तहत समाजवादी पार्टी को दी थी इससे पहले समाजवादी पार्टी ने मनोज यादव को टिकट दिया था लेकिन आखिरी समय पर सपा ने मनोज यादव का टिकट काटकर निवाड़ी से पूर्व समाजवादी पार्टी की विधायक मीरा यादव को टिकट दे दिया था मीरा यादव ने नामांकन के अंतिम दिन फार्म जमा किया था जिसे दो गलतियों के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिजेक्ट कर दिया है अब खजुराहो में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अकेले प्रत्याशी होंगे जिनका मुकाबला निर्दलीयों से होगा। उधर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नामांकन फार्म निरस्त करने को लोकतंत्र की हत्या बताया है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)