मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वी का रिजल्ट किया घोषित, मण्डला जिले की अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में किया टॉप...

Jansampark Khabar
0


 भोपाल / मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 12वी और 10वी का रिज़ल्ट घोषित कर दिया है हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने लड़को से बाज़ी मार ली है जिसमे मण्डला जिले की अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में टॉप किया है अनुष्का को 500 में से 495 अंक मिले है वही मैथ्स और साइंस में 100 में से 100 अंक हासिल किए है।


मध्यप्रदेश में 2024 की 10वी की परीक्षा में 9 लाख 65 हज़ार स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे जिसमें 58.10% छात्र-छात्राए उत्तीर्ण हुए है एवं 41.9% स्टूडेंट्स फेल हो गए है पिछले साल की तुलना में इस साल रिज़ल्ट 5.19% कम रहा है वही मैरिट में आने वाले स्टूडेंट्स की बात करे तो इस साल मैरिट लिस्ट में 82 छात्र-छात्राएं ने मैरिट में स्थान बनाया है जिसमे 45 छात्राएं और 37 छात्र है। भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में केवल एक-एक छात्र और छात्रा ने मैरिट लिस्ट में 10वा स्थान हासिल किया है मध्यप्रदेश में सबसे अच्छा रिज़ल्ट नरसिंहपुर जिले का रहा है और सबसे कम दमोह जिले का रहा है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)