रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष को फटकार लगाते हुए कहा, CAA कानून नागरिकता देने के लिए है किसी की नागरिकता छीनने के लिए नही...
March 13, 2024
0
नई दिल्ली / भाजपा के वतिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने समूचे विपक्ष को फटकार लगाते हुए कहा की CAA से किसी को कोई खतरा नही है ये कानून नागरिकता देने के लिए है ना की किसी की नागरिकता छीनने के लिए। इस कानून से ना किसी की नागरिकता जाएगी और ना किसी की नोकरी जाएगी विपक्ष झूठ और भ्रम फैला रहा है विपक्ष की झूठ की राजनीति बंद होना चाहिए रविशंकर प्रसाद ने फ़टकार लगाते हुए कहा की ममता बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी और अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं की ज़मीन खिसक रही है इसलिए ये नेता CAA का विरोध कर रहे है उन्माद फैला रहे है जब भारत के गृहमंत्री अमित शाह जी ने कह दिया की CAA कानून नागरिकता देने के लिए लाया गया है किसी की नागरिकता छीनने के लिए नही मुसलमान बेफ़िक्र रहे उनको CAA कानून से कोई खतरा नही है तो बार-बार विपक्ष झूठ और भ्रम क्यों फैला रहा है।
Tags