मुंबई / किसानो के आंदोलन पर बॉलीवुड के दिग्गज और बेहतरीन अभिनेता नाना पाटेकर ने किसानों का पक्ष लेते हुए कहा, अब किसान सरकार से कुछ नही मांगे, अब किसान ये तय करे की अगली सरकार किसकी लाना है जो किसानों की बात सुने किसानों की बात करे और किसानों के हित मे कार्य करे। अभिनेता नाना पाटेकर ने आगे कहा पहले 80 और 90 प्रतिशत किसान थे जो अब घटकर 50 प्रतिशत रह गए है अब किसानों को अपने मन की बात सुनना है और सरकार उनकी चुनना है जो किसानों की बात करे। नाना पाटेकर का ये बयान ऐसे समय आया है जब देश मे लोकसभा चुनाव होने वाले है नाना पाटेकर ने ऐसा बयान देकर सबको चौका दिया है।
राजनीति में आने के सवाल पर अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा में राजनीति में नही आऊंगा क्योंकि राजनीति मुझे आती नही है अगर में राजनीति में आ गया तो पेट की बात मुँह पर आ जाएगी और पार्टी वाले मुझे निकाल देंगे में पार्टियां बदलता रहूँगा और जो पेट मे होगा वो बोलता रहूँगा और वो मुझे अपनी पार्टी से निकालते रहेंगे इस तरह एक महीने में पूरी पार्टियां खत्म हो जाएंगी।