बाबर आज़म फिर बने पाकिस्तान टीम के कप्तान...

Jansampark Khabar
0



 इस्लामाबाद / खराब दौर से गुज़र रही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को दोबारा लय में लाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार टीम में बदलाव करते हुए बाबर आज़म को पाकिस्तान टीम का वन-डे और T-20 टीम का नया कप्तान बना दिया है।


4-1 से T-20 सीरीज़ हारने वाले टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी से हटा दिया है वही टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद फिलहाल अभी पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। उल्लेखनीय है की भारत मे खेले गए 2023 के वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के चलते बाबर आज़म को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी से हटा दिया था शाहीन शाह अफरीदी को नया कप्तान बनाने के बाद भी पाकिस्तान की किस्मत नही बदली और नए कप्तान शाहीन शाह अफरीदी के नेतृत्व में पाकिस्तान 4-1 से T-20 सीरीज़ हार गया कप्तानी के तौर पर शाहीन शाह अफरीदी पहली सीरीज़ ही गंवा बैठे थक हार कर आखिरकार पाकिस्तान के चयनकर्ताओं को टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए बाबर आज़म को दोबारा कप्तान बनाना पड़ा।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)