भोपाल / भाजपा हाई-कमान ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा लोकसभा सीट से टिकट देकर उनकी नई भूमिका तय कर दी। अब शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय राजनीति में अपना अहम रोल निभाएंगे विदिशा से 5 बार सांसद रह चुके शिवराज सिंह चौहान 6वी बार विदिशा लोकसभा सीट से उतर रहे है और उनका चुनाव जीतना लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि शिवराज मामाजी के नाम से मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है मध्यप्रदेश की जनता उनको बहुत पसंद करती है और शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई गई योजनाओं की चर्चा देश के हर राज्य में जमकर होती रही है और हो रही है।
दिल्ली की राजनीति में कदम रखने वाले शिवराज सिंह चौहान से जब पूछा गया की अब आप दिल्ली जा रहे है ऐसे में आपकी बहनों और भांजियों का क्या होगा इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा में दिल्ली भले ही जा रहा हूँ लेकिन में मध्यप्रदेश में ही रहूँगा मेरा मध्यप्रदेश की जनता से आत्मीय रिश्ता है में उनके साथ हमेशा रहूँगा में कही भी रहूं मध्यप्रदेश की जनता के लिए में हमेशा काम करता रहूंगा उन्होंने आगे कहा मोदीजी के नेतृत्व में भारत एक विकसित देश के रूप में स्थापित हो चुका है में भाजपा का एक समर्पित कार्यकर्ता हूँ पार्टी हाई कमान ने मुझसे कहा दिल्ली आ जाओ में दिल्ली आ गया केंद्रीय नेतृत्व मुझसे जहाँ कहेगा में वहाँ कार्य करने को तैयार हूँ ।