छिंदवाड़ा / कांग्रेस का गढ़ रहा छिंदवाड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी नकुलनाथ ने सपरिवार जाकर रिटर्निग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया इस दौरान नकुलनाथ के पिता कमलनाथ, माता अलकानाथ और पत्नी प्रियंका नाथ मौजूद थी। नकुलनाथ का मुकाबला भाजपा के बंटी साहू से है जो विधानसभा चुनाव में नकुलनाथ के पिता कमलनाथ से हार गए थे 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने 28 सीटो पर कब्ज़ा जमाया था और छिंदवाड़ा सीट को कांग्रेस के नकुलनाथ बचाने में कामयाब रहे थे।
छिंदवाड़ा को कांग्रेस का अभेद किला माना जाता है इस किले में भाजपा ने 1998 में सेंध लगा दी थी छिंदवाड़ा से भाजपा के सुंदर लाल पटवा ने कमलनाथ को हराकर सीट भाजपा के खाते में डाल दी थी 2003 के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ ने दोबारा वापसी करते हुए भाजपा से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट छीन ली थी तब से लेकर अब तक इस हॉट सीट पर कांग्रेस का कब्ज़ा बरकरार है।