भारत निर्वाचन आयोग शनिवार को करेगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान...
March 15, 2024
0
नई दिल्ली / 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शनिवार दोपहर 3 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह एक प्रेस-कांफ्रेंस करके करेंगे। इसके साथ ही सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया जाएगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही देश मे आचार-संहिता लग जाएगी। 26 जून को मौजूद लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उससे पहले नए लोकसभा का गठन होना है वही लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी मुख्य राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है लोकसभा तारीखों का ऐलान नव-नियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मीडिया की मौजूदगी में करेंगे।
Tags