भोपाल / कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय-यात्रा आज मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में प्रवेश कर गई राहुल गाँधी की यात्रा मध्यप्रदेश में पूरे 5 दिन चलेगी इस दौरान राहुल गाँधी ने मुरैना में सभा को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा और आरएसएस देश मे डर का माहौल बना रही है इस डर को खत्म करने के लिए हमने भारत जोड़ो न्याय-यात्रा के ज़रिए मोहब्बत की दुकान खोली है और हमारी इस यात्रा में हज़ारों की तादाद में आमजन हमसे जुड़ते चले गए भारत जोड़ो न्याय-यात्रा के ज़रिए हम जनता से सीधे संवाद कर रहे है उनकी परेशानियों को जान रहे है राहुल गाँधी ने आगे कहाकि हम मीडिया के ज़रिए भी अपनी बात जनता तक पहुंचा सकते थे लेकिन हमने ये उचित नही समझा हम खुद अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए खुद जनता के पास आ रहे है।
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय-यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ हज़ारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।