भारत ने इंग्लैंड को पाँचवे और आखिरी टेस्ट मैच में पारी और 64 रन से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ 4-1 से जीत ली...

Jansampark Khabar
0



 धर्मशाला / भारत ने गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सीरीज़ के पाँचवे और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ 4-1 से जीत ली। टेस्ट मैचों में भारत का हार-जीत का प्रतिशत बराबर हो गया है भारत ने अब तक ओवर-ऑल 178 टेस्ट मैच जीते है और 178 टेस्ट मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।


भारत के खिलाफ़ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का निर्णय लिया लेकिन भारत के गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड के फैसले को गलत साबित करते हुए पूरी टीम को पहले दिन ही 218 रन पर आउट कर दिया। भारत की तरफ से चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के 5 खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखाई इसके अलावा भारत के अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर-अश्विन जो अपना ऐतिहासिक 100वा टेस्ट मैच खेल रहे थे उन्होंने भी 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को धराशाही कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से ओपनर जैक क्राउली ने ही भारतीय गेंदबाजों का संभल कर सामना किया और 79 रन की पारी खेली। इसके अलावा इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी ज़्यादा देर तक क्रीज़ पर टिक नही पाया।


भारत ने अपनी पहली पारी की शुरुआत तेज़ गति से की और बेहतरीन फार्म में चल रहे  जायसवाल और शुभमन गिल ने भारत के लिए तेज़ी से रन बनाए जायसवाल ने अर्धशतक लगाया और 79 रन पर आउट हुए इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ बड़े स्कोर की नींव रखी और दोनो बल्लेबाज़ों ने अपनी पारी के दौरान शतक लगाया शुभमन गिल 110 रन बनाकर आउट हुए जबकी रोहित शर्मा ने 103 रन बनाए इसके बाद अपना डेब्यू मैच खेल रहे देवदत्त पेडीक्कल और सरफ़राज़ खान ने भी शानदार अर्धशतक लगाया इस दौरान इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आखिरी टेस्ट में मील का पत्थर हासिल करते हुए 700 विकेट लेकर दुनिया के सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नम्बर पर पहुँच गए उनसे आगे मुरलीधरन 800 विकेट और शेनवार्न 708 विकेट  है भारत की पहली पारी 477 रनों तक चली भारत को पहली पारी के आधार पर 259 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली। 


इंग्लैंड की दूसरी पारी तो और दयनीय रही और पूरी टीम 195 रनों पर आउट हो गई दूसरी पारी में आर-अश्विन ने 5 विकेट लिए अश्विन ने 36वी बार 5 विकेट लेकर भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले के 35 बार 5 विकेट को पीछे छोड़ दिया अब उनके आगे मुरलीधरन 67 बार और शेन वार्न 37 बार ही आगे है आर-अश्विन ने मैच में कुल 9 विकेट लेकर अपने 100वे टेस्ट को यादगार बना दिया कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले और इस तरह भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीत ली।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)