ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल-कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की...

Jansampark Khabar
0



 कोलकाता / पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए आज अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है ममता बनर्जी की TMC पश्चिम बंगाल में अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है 42 प्रत्याशियों में से ममता बनर्जी ने 6 मुस्लिमो को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है इनमें भारत के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान भी शामिल है जिन्हें बहरामपुर से कांग्रेस के सांसद और दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी से मुकाबला करने के लिए चुनाव मैदान में उतार दिया है हालाँकि तृणमूल कांग्रेस का असली मुकाबला भाजपा से है। यूसुफ पठान के अलावा मुर्शिदाबाद से अबु ताहिर खान, उलुबेड़िया से सजदा खान, बशीर हाट से हाजी नुरुल-इस्लाम, जंगीपुर से खलीलुर्रहमान, और मालवा-दक्षिण से शाहनवाज अली जैसे मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है।


वही ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को डायमंड-हार्बर से, फ़िल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से, पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को दुर्गापुर से, महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर से और बंगाल फ़िल्म जगत के दो बड़े स्टार रचना बनर्जी को हुगली से एवं दीपक अधिकारी देव को घाटल से चुनाव मैदान में उतारा गया है TMC ने 16 वर्तमान सांसद को टिकट दिया है अभिनेत्री नुसरत जहाँ और दूसरी अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का टिकट काट दिया गया है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)