भोपाल / समाजसेवी मक़बूल दयावान ने डिप्टी कमिशनर ऑफ ट्रैफ़िक पुलिस से चर्चा कर मांग की है रमज़ान के पवित्र माह मे शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक पुराने भोपाल मे चेकिंग नही की जाय। रमज़ान पवित्र माह के चलते हुए भोपाल ट्रैफ़िक पुलिस वाहन चेकिंग करने वाले पुराने भोपाल मे ईद त्यौहार तक शाम 4 बजे से शाम 8 वजे के बीच मे वाहन चेकिंग नही कराया जाय।
श्री मान जी आप से निवेदन है की रमज़ान पवित्र माह के चलते हुए मुस्लिम भाईयो के रोजे चल रहे जिसमे शाम 4 वजे के बाद रोज़ेदार ज्यादातर अपने वाहनों से आकर बाजारों मे रोज़ा खोलने के लिए खाने पीने की चीज़े खरीदते है जिसमे ट्रेफिक पुलिस वाले चेकिंग पाइँटों पर वाहनों को रोक कर चेकिंग करते है जिसमे ज्यादातर रोजेदार पुलिस वालो को अपने वाहन के कागज दिखाने और ज्यादा बाते करने मे ज्यादा समय लग जाता है इसी कारण अपने घर जाते समय रास्ते मे ट्रेफिक जाम होने के कारण रोजेदारो अपने घरों पर सही समय पर नही पहुँच पाते है जिसमे अपना रोज नही खोल पाते है रास्ते मे ही गोले छूट जाते है जिसमे बाहर ही रोजेदारों को रोज़ा खोलना पड़ जाता है और दिन का रोज़ा नमाज़ खराब हो जाती है आपसे विनम्र निवेदन है की 12 दिन तक शाम 4 बजे से शाम 8 बजे तक ट्रेफिक पुलिस वाले वाहनो की चेकिंग नही करे। और इस बहाने कड़ी धूप मे ट्रैफ़िक पुलिस को 4 घंटे आराम करने को मिल जायेगा।