हरदा से कांग्रेस विधायक आरके दोगने नकली सुतली बम की माला पहनकर पहुँचे विधानसभा...

Jansampark Khabar
0


 भोपाल / मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी हरदा विस्फोट का मामला छाया रहा पक्ष और विपक्ष के बीच हादसे को लेकर आरोप प्रत्यारोप आज भी जारी रहे हरदा के विधायक आर के दोगने सुतली बम से बनी माला पहनकर विधानसभा पहुंचे लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने सदन में प्रवेश से पहले ही उनसे गले में पहनी माला उतरवा ली बाद में मीडिया से चर्चा के दौरान आरके दोगने ने हरदा विस्फोट के आरोपियों को पूर्व मंत्री कमल पटेल का संरक्षण प्राप्त होने के आरोप लगाए इसका पलटवार बीजेपी की गोविंदपुरा विधायक व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कृष्णा गौर ने किया उन्होंने कहा कि हादसे के आरोपियों को बीजेपी का नहीं बल्कि कांग्रेस विधायक आरके दोगने का ही संरक्षण मिला हुआ है इससे पहले कांग्रेस विधायक ने कहा कि सिर्फ कलेक्टर,एसपी बदले जाने से काम नहीं चलने वाला हादसे के लिए जिम्मेदार सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए उन्होंने घटना के सभी प्रभावितों को आर्थिक सहायता दिए जाने की भी मांग की वहीं कांग्रेस के ही विक्रांत भूरिया ने आशंका जताई कि जो हश्र पेटलावद विस्फोट मामले का हुआ..वैसा ही हरदा मामले में होगा..सरकार आंकड़ें कम करने का काम कर रही है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)