प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, हेमंत कटारे, आरिफ मसूद एवं पीसी शर्मा पहुँचे हमीदिया अस्पताल, घायलों से ली स्वास्थ्य की जानकारी...
February 07, 2024
0
भोपाल / मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार उपनेता हेमंत कटारे, भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा आज भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुँच कर हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे में घायल मरीज़ों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ की जानकारी लेकर उनका हालचाल जाना। इस दौरान कांग्रेस के पांचों वरिष्ठ नेताओं ने मध्यप्रदेश की मोहन सरकार से माँग करते हुए कहा की अस्पताल में घायलों को बेहतर ईलाज मुहैया कराने एवं उनके परिजनों को उचित मुआवज़े की माँग की और इसके साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए कहा सरकार को ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही करना चाहिए जो इस तरह रिहायशी इलाकों में ऐसी जानलेवा चीज़े बनाकर लोगो की जानो के साथ खिलवाड़ करते है इस दौरान कांग्रेस के गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags