हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे में मृतकों को कांग्रेस-जनों ने कैंडल जलाकर दी श्रध्दांजलि...

Jansampark Khabar
0


भोपाल / मध्यप्रदेश के हरदा जिले की पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे में मारे गए लोगो को आज नरेला विधानसभा स्थित बोगदा-पुल के पास जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष मो. शावर और उनके साथियों ने मृतकों कैंडल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की और इस घटना में जो लोग घायल हुए है उन सभीं के बेहतर इलाज की व्यवस्था वा मृतको के परिवार कों दस लाख मुआवज़ा और शासकीय नौकरी देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार से मांग की इस मोके पर नईम ख़ान, शावेज़,बिट्टू, पिंटू लम्बा, ज़ुबेर क़ुरैशी, आसिफ़ अली, शमीम ख़ान एडवोकेट, जावेद अली, इशरत बानो, ज़ुबैर अली, रूमी ख़ान, इक़बाल ख़ान, अमजद अली, समीर ख़ान ,आदिल क़ुरैशी, फ़िरोज़ बेग, अकबर ख़ान साजिद अंसारी ,गुफ़रान राईन ,सलीम ख़ान ,मुजाहिद भाई ,दीपू तोमर, मोहसीन ख़ान ,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)