भोपाल / हाफ़िज़ इस्माईल बैग ऑर्गनाइज़ेशन व जमीअत उलमा ज़िला भोपाल चन्दन नगर भानपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3-30 बजे तक सूर्यांश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क फ्री मेडिकल एवं प्रसूति रोग केम्प का आयोजन किया गया अध्यक्ष H.i. baig organization व जमीअत उलमा ज़िला भोपाल हाफ़िज़ इस्माईल बैग साहब ने बताया कि सूर्यांश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल व भोपाल के मशहूर डॉक्टर जीशान अहमद MBBS,MD MEDICINE, डॉक्टर नीतू भारंगMBBS,MS स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ सूर्यांश हॉस्पिटल डारेक्टर डॉक्टर एज़ाज़ डॉक्टर शुमायला आदि डॉक्टरों द्वारा परामर्श व मरीज़ों के चेकअप किये गए अध्यक्ष हाफ़िज़ इस्माईल बैग साहब ने बताया कि ऑर्गनाइजेशन के तहत लगातार अलग अलग activities की जाती है जिसमे मेडिकल केम्प भी शामिल है
मशहूर डॉक्टर जीशान साहब ने कहा कि नि शुल्क केम्प लगाया गया जिनमे कई तरह की जांच जैसे BP, SUGAR, BLD आदि फ्री हुई। कई मरीज़ ऐसे भी आये जिनको तुरन्त हॉस्पिटल ले जाया गया और एडमिट किया जिनका इलाज आयुष्मान के तहत चालू कर दिया गया है सूर्यांश हॉस्पिटल के डारेक्टर डॉक्टर एज़ाज़ साहब ने कहा कि हमारी कोशिश बिल्कुल निचले पायदान से जुड़कर खिदमत करने की है ऐसे लोग जो पैसों के कारण हॉस्पिटल में सही इलाज नही ले पाते है उनको केम्प के जरिये ओर हॉस्पिटल से जोड़ने की कोशिश की जा रही है आख़िर में अध्यक्ष हाफिज इस्माईल बैग साहब का हॉस्पिटल के डाक्टरों द्वारा शुक्रिया अदा किया आगे भी केम्प लगाने का प्रयास रहेगा
केम्प को सफल बनाने में स्थानीय जाहिद भाई, मोलाना अज़हर बैग मज़हर बैग रकीब बाबा रिहान भाई का भी सहयोग रहा। विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा परामर्श केम्प में उपलब्ध नि शुल्क सुविधाएं दी गई एवं परामर्श, शुगर की जांच, ई.सी.जी., बी.पी., बी.एम.आयी, आहार पुस्तिका, आदि का वितरण किया गया।