राजधानी भोपाल में मौसम ने ली करवट, तेज़ हवाओ के साथ पानी और ओले गिरे...

Jansampark Khabar
0



 भोपाल / मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तकरीबन 4 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते तेज़ हवाओ के साथ आँधी चली हवा की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घण्टा रही। इस दौरान आसमान से बारिश होने लगी और भोपाल के कई इलाकों में पानी के साथ ओले भी बरसे। तेज़ आँधी और बारिश वजह से बिजली गुल हो गई थी और घरों एवं दुकानो पर लगे शेड तेज़ हवा से उड़ गए कही -कही पेड़ की डालिया भी टूटकर गिरी। तेज़ हवा और बारिश की वजह से इंसानी जीवन रुक सा गया था लोग तेज़ हवा और बारिश से बचने के लिए सेफ जगह पर अपने आपको बचाते हुए नज़र आए तेज़ हवाएं उत्तर से दक्षिण की तरफ चली।


मध्यप्रदेश के अधिकतर शहरों मे बारिश के साथ ओले गिरे मध्यप्रदेश के जबलपुर, बड़वानी, नर्मदापुरम, सीहोर, नरसिंहपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा आदि शहरों में भारी बारिश के साथ ओले गिरे जिससे फसलों को खासा नुकसान हुआ है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई है जिसमे फसलों को हुए नुकसान पर चर्चा हुई। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की सम्भावना जताई है बारिश और ओलो की वजह से फ़िज़ा में ठंडक घुल गई है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)